मिहींपुरवा मोतीपुर विशेष वार्ता। विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में उर्रा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला आज 2 बजे से खेला गया। इस मैच में SR डिफेंडर ने किलर 11 को हराकर खिताब जीता।
किलर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 99 रन बनाए, जिसमें कप्तान जितेंद्र साहनी ने बढ़िया बल्लेबाजी की। SR डिफेंडर की तरफ से मैक्सवेल ने तीन विकेट झटके और 99 पर ऑल आउट कर दिया।
इसके बाद बैटिंग करने उतरी SR डिफेंडर ने 11.4 ओवर में जीत दर्ज की। किलर 11 की तरफ से तीन ओवर में 3 रन दे कर 2 विकेट गौरव कुशवाहा ने झटके। SR डिफेंडर के कप्तान सत्येंद्र दावत ने कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक बनाया। अंत में अमित सोनी ने जीत का चौका लगाया।
मैन ऑफ द सीरीज जितेंद्र विश्वकर्मा को मिला, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 550 रन बनाए। SR डिफेंडर की तरफ से साजिद अंसारी ने अच्छी गेंदबाजी की और सबसे अधिक विकेट लिए।
SR डिफेंडर के कप्तान सतेंद्र धावक ने मैच के बाद कहा, "यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत मेहनत की है और यह जीत हमारी मेहनत का फल है।"
कमेटी के अध्यक्ष RP निगम जी ने दोनों टीम को ट्रॉफी और मेडल दिए और साथ में दोनों कप्तानों को जीत की शुभकामनाएं भी दीं। दोनों टीमों ने पूरा टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाकर फाइनल में पहुंचे थे। कमेटी के सदस्य जेई संदीप मौर्य, नासिर खान, सुनील मास्टर, आशीष मौर्य (आशु), हाशिम खान, कासिम अंसारी और हजारों की संख्या में दर्शकों ने मैच का लुफ्त उठाया।